ताज तस्वीर आज सोमवार को 8:23 के आसपास की है। जहां देहा सड़क मार्ग पर पेट गिर गया। जिसके चलते यहां पर नेरवा चौपाल सड़क मार्ग बंद हो गई और 200 मीटर लंबा जाम भी लग गया। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर है और सड़क को खोलने में जुटी है। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से अनुरोध किया है। प्रयास जारी है जल्द सड़क को खोल दिया जाएगा।