जनजातीय जिला लाहुल की कोकसर पंचायत के डिम्फुग गांव में पहाड़ से चट्टानें खिसकने का खौफनाक मंजर सामने आया है। जब पहाड़ से अचानक भारी मात्रा में गाद और मलबा आने लगा। वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है। उस दौरान इलाके में इंटरनेट बंद होने से यह घटना नहीं दिख पाई, जिसके बाद अब यह वीडियो सामने आई है।