सिसवापूर्वी पंचायत के कचहरिया टोला में शुक्रवार 12 बजे जनसुराज द्वारा 3 सौ लोगो का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए नरकटिया बिधानसभा के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद चमन ने कहा कि जनसुराज बिहार के विकास की बात करती है। हमारे नेता के पास विजन है। वे पलायन रोकने,रोजगार देने शिक्षा में अमूलचूल सुधार की बात करते है।सरकार बनने पर ₹20 हजार।