रघुनाथपुर पुलिस चोरी के बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार कर शुक्रवार चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी है। थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरदिया मठ के पास चोर चोरी की बाइक खरीद बिक्री कर रहे है। जिस पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर माधोपुर गोबिंद का मिंटू कुमार,भुवन छपरा का रवि कुमार,बिशुनपुर का रौशन कुमार व फुलवरिया का अजित कुमार है।