पथरी पुलिस ने 1किलो 115 ग्राम चरस के साथ गुर्जर बस्ती तिराहे से एक आरोपी तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब स्कूटी के डिग्गी में छिपाकर आरोपी तस्करी के लिए जा रहा था। पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के अनुसार चरस की सप्लाई लक्सर और खानपुर में होनी थी। चरस की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पप्पू के खिलाफ NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।