मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित हणोगी माता मंदिर के पास का पुराना मार्ग जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। फोरलेन टनल के निर्माण के बाद से इस मार्ग की देखरेख नहीं की जा रही है। दवाड़ा क्षेत्र में 2023 में आई प्राकृतिक आपदा ने इस मार्ग को बुरी तरह प्रभावित किया। लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है।