सीकर के खाटूश्यामजी पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस ने रुक्मिणी पैलेस होटल पर गुरुवार रात को कार्रवाई कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप और 12 मोबाइल भी बरामद किए हैं।