सुनेल कस्बे के पाटलिया में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग दंपत्ति के शव उनके ही कमरे में फांसी के फंदे से लटके हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।थानाधिकारी विष्णु सिंह ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे बताया कि कस्बे के घाणा चौक में स्थित पाटलिया मोहल्ले में आज बुजुर्ग लालचंद धाकड़ व सीताबाई के शव उनके ही मकान के कमरे में फांसी के फंदे से लटके हुए मिले।