नगर कोतवाली के अचलपुर निवासी अर्श मिजान पुत्र गुलाम ताजुद्दीन ने शनिवार दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया कि उनके निजी भूमि और उसे लगी हुई सरकारी बंजर भूमि पर शकील अहमद पुत्र स्वर्गीय महबूब अली निवासी अचलपुर द्वारा फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर विनयमित क्षेत्र के अंतर्गत जेई और बाबू की मिलीभगत से नक्शा पास किया गया।