मंडी जिला के कुकलाह क्षेत्र में एक सड़क हादसे में जल शक्ति विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हाकम ठाकुर पुत्र कांशीराम के रूप में हुई है। वह गांव फंदार, ग्राम पंचायत कुकलाह का निवासी था।जानकारी के अनुसार हाकम ठाकुर जल शक्ति विभाग में मल्टीटास्क वर्कर के पद पर जेई सैक्शन कल्हनी में कार्यरत थे।