राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष में आयोजित विजयादशमी उत्सव / शस्त्र पूजन समारोह बुधवार दोपहर 3:00 बजे फ़तूही रामदेव मंदिर पर विधिवत सम्पन्न हुआ।उत्सव का प्रारंभ पुष्पांजलि के साथ शस्त्र पूजन से हुआ। कार्यक्रम में फ़तूही मंडल के गांव की 2 शाखाओं से सभी स्वयंसेवक गणवेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत स्वामी श्री सुखानंद जी आचार्य ने की।