हसनपुर क्षेत्र के गांव दयावली खालसा, धोरिया बिड़ला, कुदैना चक तथा चक की मंडैयो समेत गंगा तट बांध के नजदीक आने वाले गांव के किसानों की फसलों में पानी भर जाने से किसानों की फसलें धराशाई हो गईं। जहां किसानों को भारी नुकसान बताया जा रहा है उधर किसानों की मांग है कि गंगा तट बांध किनारे किसानों की जमीनों में पानी आने से फसलें नष्ट हो गई है।