सारंगपुर विधायक राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने नगर परिषद में प्राचीन लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में पहुंचकर पूजा की। सोमवार को शाम 7:00 बजे तक बिरजीपुरा, चिडलावणीय , बदेशी दुगिया गांव भी पहुंचे। जहां बाबा रामदेव का पूजा अर्चना कर रामदेव दूज पर जगह-जगह रामदेव जी महाराज की पूजा कर आशीर्वाद लिया।