सीकर की खाटूश्यामजी से 6 जून को अपहरण किए गए 3 साल के मासूम रक्षम जाटव को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के स्यारहा से दस्तयाब कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान सतीश पुत्र मानसिंह के रूप में की है। पुलिस पहुंची उससे पहले ही आरोपी बच्चे को गांव के प्रधान को सौंपकर फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है व आरोपी की तलाश कर रही है।