सबलपुर सिक्स लेन के पास एक भटकती किशोरी को ग्रामीणों ने नदी थाना पुलिस को सौंप दिया है। किशोरी भभुआ जिले के पुसौली के गांव के रहने वाले संतोष चौबे की 12 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी है। रिया कुमारी के माता-पिता गुजरात के किसी शहर में रहकर मजदूरी करते हैं। रिया अपने दादी के साथ गांव में रहती है। रिया ने बताई सासाराम स्टेशन ट्रेन पकड़कर भटक कर यहां पहुंच गई है।