आज गुरुवार की सुबह 9 बजे जांजगीर में विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में पारंपरिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी विजय कुमार पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा और पुलिस शस्त्रों की पूजा-अर्चना की गई तथा परंपरा अनुसार प्रतीकात्मक रूप से रखिया की बलि दी गई।