आज सोमवार की दोपहर 12 बजे मिली जानकारी अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सिवनी में आयोजित सूर्यांश मेले में खाने की व्यवस्था देख रहा था। तभी नैला के सुजित प्रधान और अजित प्रधान वहां पहुंचे और खाने को लेकर गाली-गलौच करने लगे। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए दोनों ने उस पर हमला कर दिया। जब उसका साथी फिरतराम किरण बीच-बचाव करने।