श्री शिवाय मंडल रामलीला समिति के तत्वाधान में हो रही रामलीला में दसवें दिन सोमवार रात करीब 11 बजे केशव कवाडी एंड पार्टी जिला बुलंदशहर के कलाकारों द्वारा पंचवटी में सुपर्णखां, राम लक्ष्मण एवं सुपर्णखां संवाद, लक्ष्मण द्वारा नाक कान भेदन, रावण दरबार,रावण एवं सुपर्णखां संवाद, मारिच एवं रावण संवाद, पंचवटी में सोने का हिरण, रावण सीता संवाद आदि लीलाओं का मंचन।