जिला लाहौल के जाहलमा नाले में लगातार बाढ़ आने से फुड़ा गांव के समीप भूस्खलन हो गया। इससे सड़क को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।नाले के तेज बहाव से सड़क किनारे भारी भूस्खलन और कटाव हुआ, जिससे सड़क की स्थिरता पर संकट गहराता जा रहा है।यह मार्ग लाहौल के उदयपुर मंडल सहित पांगी-किलाड़ को सड़क मार्ग से शेष दुनिया से जोड़ने वाली जीवनरेखा है।