सड़क दुर्घटना कर भागे एक पिकअप वाहन को भांडेर पुलिस ने थाने के पास से जब्त कर भांडेर थाने में रखवाया है। गुरुवार दोपहर03 बजे जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 09सितम्बर की शाम 04बजे पीड़ित युवक शंकर पुत्र मजबूत सिंह दोहरे अपनी मां के साथ बाइक से चिरगांव रोड पर जा रहा था। तभी ग्राम बैजापारा तिराहे के पास एक पिकअप वाहन चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मारदी थी।