इटाढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए विश्रामपुर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोपाल चौहान को शराब के नशे में उपद्रव करते हुए पकड़ा गया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्रामपुर निवासी गोपाल चौहान शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची।