द्रंग विधानसभा क्षेत्र के औट तहसील के पनारसा के पटोगी गांव में भूस्खलन से गांव को खतरा पैदा हो गया है। वीरवार सुबह मूसलाधार बारिश से पनारसा के पटोगी गांव में फ्लैश फ्लड आने से छ से सात घरों में पानी घुस गया है।बताया जा रहा है कि पटोगी गांव में फ्लैश फ्लड आने से घरों को खतरा पैदा हो गया है और लोग स्वयं ही अपने घरों से मलबा हटाने में लगे हुए हैं।