चिरूहला गांव में फूटा गुस्सा 20 एकड़ फसल जेसीबी से तबाह महिलाएं बच्चे भी हुए प्रदर्शन में शामिल कटनी जिले की रीठी तहसील के ग्राम चिरूहला में वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ किसानों का गुस्सा सड़कों से खेतों तक पहुंच गया आरोप है कि विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के बारिश के मौसम में खेतों में लगी फसल पर जेसीबी चलवा दी और भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया।