Download Now Banner

This browser does not support the video element.

तुरकौलिया: कवलपुर में 20 अगस्त को सीएसपी लूट के प्रयास में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा

Turkaulia, East Champaran | Aug 24, 2025
कवलपुर में 20 अगस्त को सीएसपी लूट के प्रयास करने वाले 5 अपराधियो को तुरकौलिया पुलिस गिरफ्तार कर रविवार 4 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में कल्याणपुर पटपरिया का दिलीप कुमार,माधोपुर का अर्जुन कुमार,मुकेश कुमार,मठ कल्याण का रंजन कुमार व मुजफ्फरपु कांटी गोसाई टोला का रमेश कुमार शामिल है। बाकी की तलाश जारी।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us