झांसी विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता ऐनुल होदा ने कोर्ट के आदेश पर विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में 2018 में तैनात रहे दो अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह और पवन कुमार आर्य शामिल हैं। इनके अलावा परिवर्तन दल के पांच कर्मचारियों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।