सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ बूंदी में दुष्कर्म और जयपुर में गैंगरेप का मामला सामने आया है घटना 10 दिन पहले की है नाबालिक को एक परिचित ठेकेदार बहला फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया। बाद में बालिका घर नहीं जाकर जयपुर चली गई जहां बस कंडक्टर ने सहायता करने के बहाने बस में साथी के साथ गैंगरेप किया। पुलिस से पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जान शुरू की है।