माउंट आबू घने जंगल के बीच गुरु शिखर के पीछे शेर गांव ट्रेनिंग मार्ग पर उदयपुर का व्याख्याता अचानक जंगलों में भ्रमण करने के दौरान लापता हो गया और शनिवार शाम 5:00 से अभी तक 28 घंटे बीत जाने के बाद भी व्याख्याता का प्रशासन को कोई सुराग नहीं लग पा गया है जिससे प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है