जिला अस्पताल में चूहों की समस्या एक बार फिर बढ़ गई है। छह माह पहले चूहों के कारण चर्चा में आए अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में अब भी रात के समय चूहों की धमाचौकड़ी है। यहां भर्ती बच्चों के परिजन लगातार दहशत में हैं। गुरुवार को 1 बजे परिजनों ने बताया कि उन्होंने वार्ड में बच्चों के पलंग और सामान के आसपास चूहों को दौड़ते देखा है।