पैगंबर मोहम्मद 1500 साल पूरे होने पर शहर मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर लोगों जश्न का माहौल नजर आया।जिसके चलते शहर मे आज जुलूस निकाला और जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जश्न पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर मदीना मस्जिद मे केक लाकर लाकर सभी को खिलाकर शुभकामनाएं दी बारह रबी उल अव्वल के मौके पर चांद दिखने से लेकर लगातार बारह दिनों तक जलसे ओर कार्यक्रम होते रहे.