बिजनौर नुमाइश ग्राउंड में लग रही जूस की दुकान पर केमिकल का जूस होने के शक में आज शनिवार को सुबह करीब 10:00 बजे लोगों की शिकायत पर पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सैंपल भर लिए हैं। पाइनएप्पल और मौसमी के जूस का ₹10 का गिलास बेचा जा रहा था। जिस पर लोगों को जूस में केमिकल होने का शक हुआ। फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल भर लिए है