पांगरी बांध परियोजना के किसानों ने रविवार शाम 4 बजे ज़बरदस्त कोलाहल आंदोलन किया। किसानों ने पुंगी, ढोल, शंख, थाली, टिन के डब्बे बजाकर सरकार की “कुंभकर्णी नींद” तोड़ने की कोशिश की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ. रवि कुमार पटेल ने कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का उल्लंघन कर रही है और दो गुना मुआवजा व अतिरिक्त 75% सांत्वना राशि देने से बच रही है।