चूरू की कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गांव खांसोली के 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना की हैड कांस्टेबल बिरमा ने मंगलवार शाम को बताया कि वार्ड संख्या 29 के 26 वर्षीय मोहम्मद सोयल ने 24 जुलाई 2025 को कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।