बिजनौर में आज शनिवार को शाम करीब 4:00 मंडावर थाना क्षेत्र में दयालवाला रोड पर शेखुपुरा गांव के पास कांच से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया था।