गुना जिले में बाढ़ बारिश से लोगों को परेशान कर दिया है। म्याना में राकेश वाल्मीकि का कच्चा मकान गिर गया, जिसमें दबने से मां का पैर फैक्चर हो गया। प्रजापति मोहल्ला में एक परिवार बाढ़ बारिश में पूरी रात खटिया पर बैठा रहा, सब कुछ नष्ट हो गया और पानी में बह गया। म्याना मंडल अध्यक्ष ने राशन उपलब्ध कराया। लोगों को शासन प्रशासन से सहायता नहीं मिली। मदद की मांग की।