बारिश के चलते जलाशय में पानी का आवक अधिक होने के कारण जल भराव दर्शित अवधि के पूर्व अधिक हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार को मटियारी डेम के 4 गेट खोले गए हैं। आसपास को प्रशासन ने पहले ही अलर्ट कर दिया है। मटियारी जलाशय के निचले सतह पर रहने वाले मंडला जिले के ग्राम बघरौडी, रामपुर, डुटका, अहमदपुर, बैलटोला, नरैनी, सरईटोला, जगनाथर, मटियारीटोला आदि प्रभावित होते हैं