भीलवाड़ा जिले के आसींद गांव से अपने सदस्यों के साथ सोजत तहसील के बगड़ी नगर स्थित पाबूजी मंदिर दर्शन करने आए एक श्रद्धालु को मंदिर परिसर के निकट बैठे सांप ने काट लिया । इसे बगड़ी अस्पताल से उपचार के लिए सोजत के जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने इसका उपचार किया है । घटना की जानकारी मिलने के बाद इसके साथ आए परिजन भी सोजत के राजकीय अस्पताल पहुंचे हैं ।