बुधवार दोपहर देहात थाना क्षेत्र के खैजरा इज्जत गांव निवासी वहीद खान ने थाने में रिपोर्ट लिखाई कि मंगलवार बुधवार क़ी रात उसके घर में बनी कच्ची सार में उसके 10 बकरे और 25 बकरियों को चोर रात में चोरी करके ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों क़ी तलाश प्रारम्भ कर दी।