बैरिया। थाना क्षेत्र के भीताहा बड़ी नहर के समीप महावीर नगर मकान के पीछे 6 सितंबर को मिले बिजली मिस्त्री भोला पटेल के हत्या कांड का पुलिस ने महज छह दिनों में खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के मौसा सिसवा सरिया पंचायत के ओझवालिया गांव निवासी कन्हैया पटेल को कल 11सितंबर और 12 सितंबर की दरमियानी रात करीब 2 बजे गिरफ्तार कर आज 12 सितंबर करीब 2 बजे