कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज अंतर्गत तनेरा सर्किल में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। तीन झुंडों में बंटे हाथियों ने बीती रात क्षेत्र में चौतरफा उत्पात मचाते हुए गौरेलाडांड, तनेरा समेत अन्य गांवों में 15 किसानों की फसल को या तो रौंद दिया या पूरी तरह चट कर दिया है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही उनकी मेहनतों पर भी पानी फिर गया है। हाथ