आज का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा है और इस चिट्टे रूपी दानव ने युवाओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है, इसी को लेकर टिहरा उपतहसील के नायब तहसीलदार शशीकांत शर्मा ने उपतहसील टिहरा के लोगों से मिलकर अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा की अगर इस चिट्टे रूपी दानव से युवाओं को बचाना है तो सभी को मिलकर कार्य करना जरूरी है |