सेवडा एसडीएम अशोक अवस्थी ने इंदरगढ़ नगर परिषद द्वारा में दाल मिल रोड पर निर्माण अधीन भुजरिया ताल का निरीक्षण किया है 12 जुलाई को तालाब में डूबने से तीन आदिवासी बच्चों की मौत हुई थी दतिया कलेक्टर स्व्रपिल बानखेडे ने लापरवाही बरतने पर सीएमओ महेंद्र सिंह यादव निलंबित किया गया था दतिया कलेक्टर ने जांच टीम गठित की है बच्चियों के माता-पिता से बयान लिए गये