जनपद के डुंडा प्रखंड अंतर्गत ग्राम सभा बड़ेथ में देर रात को तेज मूसलाधार बारिश के कारण अजय कुमार का आवासीय घर टूट गया, जिससे परिवार का सारा सामान मलबे में दब गया। परिवार ने भाग कर अपनी जान बचाई। अजय कुमार का कहना है कि इससे उनका पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, उनका सारा जरूरी सामान मलबे में दब गया है, जिससे उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।