राजगढ़ के बोर्ड क्षेत्र में केवल करण के नाम पर लीपा पोती हो गई ट्रांसफार्मर के आसपास तारों का मकड़जाल है ।कहीं जगह टूटी हुई केवल झूल रही। जिससे वोल्टेज कम ज्यादा हो रहे हैं रविवार को करीब 11:00 बताया कि पिछले दिनों पोल में करंट उतरने से एक गोवंश घायल हो गया था ।अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 181 और बिजली विभाग में शिकायत करेंगे।