राजकीय आई० टी०आई पधर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में आई०टी०आई० पधर में ड्राफट्समैन (मैकेनिकल) में कुछ रिक्त सीटों हेतु प्रवेश 30 अगस्त, 2025 तक चलेगा तथा कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी आई०टी०आई० में आकर प्रवेश ले सकता है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेड में सरकारी और प्राईवेट सैक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।