ग्राम पंचायत माथनिया के चवंडिया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को धराशाही किया जा रहा है।प्रधानाचार्य रामविलास पाटीदार ने गुरुवार दोपहर 2 बजे बताया है कि विद्यालय भवन के नौ कमरे जर्जर अवस्था में पाए गए हैं इसके बाद अब भवन के नौ कमरों को धराशाही किया जा रहा है।विद्यार्थियों को बैठने के लिए वैकल्पिक रूप से टीनशेड लगाया जा रहा है।