भोगीपुर में नस्ल बढ़ाने के लिए चंदे से लाये गए भैंसे को शातिरों ने गायब कर बेच दिया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के लोगों ने करीब 10 वर्ष पूर्व चंदे से गांव में नस्ल बढ़ाने के लिए एक भैंसे को खरीदा था। 6 अगस्त को कासगंज निवासी व्यक्ति गांव में अपनी भैंस लेकर आया था। आरोप है कि इसी बीच आरोपी व्यक्ति अपनी भैंस के साथ उक्त भैंसे को ले गया और उसे बेच दिया है।