एसपी निकिता खट्टर ने मंगलवार को गांव नुहियांवाली की नशा मुक्ति कमेटी टीम को चौटाला रोड स्थित अपने कार्यालय में सम्मानित किया। शाम 7 बजे के दौरान यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान एसपी ने नशा मुक्ति कमेटी की 21 सदस्यीय टीम की प्रशासा करते हुए कहा उनकी मेहनत से अब तक 8 नशा पीडि़त नशे को अलविदा कहकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं l