चतुर्थ राज्य स्तरिय जूडो चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागार दुर्ग में आयोजित कियागया। जूड़ो मार्आल आर्ट छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेलों में सामिल है। जिसमें बालोद जिला के दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।