पंजाब में बाढ़ सें पीड़ित परिवारों को गाँव नैनोल बागबाला में गांव के लोगों के योगदान सें लोगों नें चंदा करके राहत सामग्री खरीदी है। मौलाना तहसीन रजा नें गांव के सभी लोगों का योगदान करके खाने पीने का समान चारपाई, कम्बल सहित सभी जरूर का सामान खरीदा है। गुरुवार को शाम 4:00 बजे सामान तैयार किया गया है। पीड़ित परिवारों की मदद से अल्लाह का सवाब मिलता है।