एटा जिले की अलीगंज कोतवाली के गांव अगौनापुर निवासी अजीत दिवाकर ने जनपद आगरा थाना शाहगंज के सी 22 प्रताप नगर निवासी अर्पित कुमार के अभिलेखों से दलाल के माध्यम से नौकरी पा ली थी। उसके अभिलेखों में अर्पित का नाम अंकित था, जबकि फोटो अजीत की लगी थी। अर्पित कुमार के नाम से अजीत की नियुक्ति 25 मई 2016 को हुई थी। जब निदेशालय से सत्यापन रिपोर्ट आई तब तत्कालीन मुख्य..